Chingari Superstars: गाजियाबाद की जागृति ने जीता 25 लाख का पुरस्कार, मिल सकता है सलमान खान से मिलने का मौका

Chingari-superstars-winners

गारी टोकन आधारित शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप चिंगारी की तरफ से ‘चिंगारी सुपरस्टार्स’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है।  सारण, बिहार के राजन सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया जिन्हें एक करोड़ रुपये मूल्य के गारी टोकन दिए जाएंगे।

गाजियाबाद, यूपी से जागृति श्रीवास्तव ने 25 लाख रुपये के गारी टोकन जीते। कर्नाटक के अश्विनी ने 10 लाख रुपये के गारी टोकन जीते हैं जबकि बेंगलुरु, कर्नाटक से नागश्री और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से काजल पॉल ने एक एक लाख मूल्य के गारी टोकन जीते। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के एक लाख से अधिक चिंगारी यूजर्स ने हिस्सा लिया।

Chingari-powered-by-GARI-announced-5-lucky-winners-of-chingari-superstars
Winners of Chingari Superstars

‘चिंगारी सुपरस्टार्स’ प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी से 31 मार्च के बीच देश के टैलेंट को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों से कहा गया कि वे अपनी तरफ से पांच वीडियो शेयर करें और इन वीडियोज में से विजेता का चयन कम्युनिटी वोटिंग के आधार पर किया गया। विजेताओं को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एक रंगारंग कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। चिंगारी ऐप के ब्रांड अंबेसडर सलमान खान के भी इस समारोह में शामिल होने की संभावना है। चिंगारी सुपरस्टार्स के पहले सीजन में कुल करोड़ रुपये के गारी टोकन बांटे गए हैं।

इस मौके पर चिंगारी ऐप के को-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने कहा, “हमारा मिशन कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त करना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन इसी मिशन को ध्यान में रखकर किया गया। हम चाहते हैं कि कंटेंट क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो के क्षेत्र में आगे बढ़ें। हम वीडियो कंटेंट क्रिएशन को करियर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हमारा मकसद है कि कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो की मदद से नियमित आय पाएं। बहुत जल्द चिंगारी सुपरस्टार्स प्रतियोगिता के दूसरे सीजन का आयोजन किया जाएगा।”

चिंगारी ऐप क्या है?

गारी टोकन आधारित चिंगारी ऐप भारत का सबसे तेजी से बढ़ने करने वाला शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप है। इस मोबाइल ऐप को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। यह स्वदेशी ऐप  एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स को इंटरटेनिंग और इंगेजिंग वीडियो का कंटेट मिलता है। यहां पर यूजर्स को डांसिंग, सिंगिंग, ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेटिव स्किल संबंधित अलग-अलग तरह के वीडियो कंटेट मिलते हैं। वैश्विक  स्तर पर भी चिंगारी की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. यह सबसे ज्यादा डाउनलोड के मामले में दुनिया के टॉप 20 मोबाइल ऐप में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स भारत में ही जुड़े हैं और 15 अलग-अलग भाषाओं में अपना पसंदीदा वीडियो देखते हैं।

गारी सोशल टोकन क्या है?

गारी टोकन स्वदेशी डिजिटल टोकन है जिसे चिंगारी ऐप ने तैयार किया है। गारी टोकन की मदद से शॉर्ट वीडियो बनाने वाले कंटेट क्रिएटर्स अपने वीडियोज को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। गारी टोकन की मदद से वे अपने वीडियोज को ब्लॉकचेन पर यूनिक पहचान देते हैं जिसके बाद इसका मोनेटाइजेशन होता है। 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अब तक गारी टोकन का इस्तेमाल किया है और उनकी होल्डिंग में यह डिजिटल टोकन शामिल है।

Click here to read original post